December 17, 2025

उपमुख्यमंत्री ने पर्यटन विभाग की कार रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, महिला आरक्षण पर भी दिया जवाब

  • तेजस्वी बोले, पिछड़ा और अतिपिछड़ा समाज महिलाओं को उनका हक नहीं मिला तो हम सरकार की ईट से ईट बजा देंगे

पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को ‘बिहार कार रैली’ को हरी झंडी दिखाई। पहले यह कार्यक्रम गांधी मैदान के पास स्थित सभ्यता द्वार के पास होने वाला था। वहां पर इस पूरे कार्यक्रम की तैयारी की गई थी। लेकिन बारिश के कारण इस कार्यक्रम को सभ्यता द्वार से शिफ्ट करके उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सा पर्यटन मंत्री के सरकारी आवास के पास कर दिया गया। इस दौरान उन्होंने महिला आरक्षण बिल को लेकर कहा कि वह 50% आरक्षण चाहते हैं। इसके साथ ही ओबीसी महिलाओं को भी इसमें शामिल किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने राउज रिवेन्यू कोर्ट में आईआरसीटीसी मामले में होने वाली सुनवाई को लेकर कहा कि यह मामला पहला नहीं है और ना ही यह आखरी है। ऐसी चीजें हमेशा होती रहेंगी। तेजस्वी यादव ने कहा कि महिला आरक्षण बिल तो आ गया है लेकिन यह कानून कब लागू होगा? हम तो यह जानना चाहते हैं कि कौन सी तारीख को यह कानून लागू होगा? किसी के पास इसका जवाब है, जो कानून लागू ही नहीं होगा इसका मतलब क्या है। हम तो चाहते हैं कि 33 % नहीं बल्कि 50% कर दीजिए। लेकिन, कम से कम उसमें ओबीसी महिला जो वंचित शोषित समाज की महिला है,जो अल्पसंख्यक समाज की महिला है उनकी भी तो भागीदारी होनी चाहिए तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू जी ने भगवतिया देवी जो पत्थर तोड़ने वाली महिला है उसको राज्यसभा भेजने का काम किया। मुन्नी राज जो धोबी समाज से आती है इनको एमएलसी बनाने का काम किया है। हम तो चाहते है की हर समाज की भागीदारी हो। आखिर ओबीसी को अति पिछड़ों को, अल्पसंख्यक को इसमें आरक्षण क्यों नहीं दिया गया। तेजस्वी यादव ने कहा कि पहले भी कहते थे पिछला समाज जो है वह लड़ाकू समाज है। अगर अधिकार नहीं दीजिएगा तो ईट से ईट बजा देंगे। तो कोई यदि गलतफहमी में है और किसी को बंधुआ वोट समझता है तो फिर वह अपने इस सोच को बदल ले। इसके साथी इस आरक्षण में ओबीसी वर्ग की महिलाओं को भी इससे जोड़ा जाए और साथ ही साथ अति पिछड़ा पिछड़ा वर्ग की महिलाओं को भी इसमें जोड़ा जाए। यह सबको पता है कि ओबीसी वर्ग लड़ाकू समाज है। उन्हें पता है कि उन्हें अपना हक कैसे लेना है।
सभ्यता द्वार पर होने वाला कार्यक्रम बारिश के कारण धुला, उपमुख्यमंत्री के सरकारी आवास के पास हुआ शिफ्ट
शुकवार को सभ्यता द्वार से उप मुख्यमंत्री सह पर्यटन मंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के द्वारा बिहार कार रैली को हरी झंडी दिखाई जानी थी। लेकिन इस कार्यक्रम पर बारिश में धो डाला। सभ्यता द्वार पर होने वाला यह कार्यक्रम तेजस्वी यादव के नहीं आने के कारण उपमुख्यमंत्री के सरकारी आवास के पास शिफ्ट कर दिया गया। उपमुख्यमंत्री सब पर्यटन मंत्री तेजस्वी यादव के सरकारी आवास के पास हुए इस कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम से शुरू हुआ। इसके बाद तेजस्वी ने सभी गाड़ियों को हरी झंडी दिखाई। इसमें 15 एसयूवी कार को शामिल किया गया। कार रैली में कैप्टन सहित कुल 30 व्यक्ति सवार रहे। इसके अतिरिक्त कुल 30 बाइक सवार भी इस रैली में शामिल रहे। इस दौरान सभी कर में बैठे सामने वाली सीट पर ड्राइवर सहित बगल वाले ने सीट बेल्ट लगाए रखा। लेकिन एक एसयूवी के ड्राइवर ने सीट बेल्ट नहीं पहनी थी। वही स्पोर्ट्स बाइक से निकली इस रैली में एक भाई करने ट्रैफिक का उल्लंघन करते हुए फॉर्मल शूज पहने था जबकि उसे स्पोर्ट्स शूज पहनना चाहिए था।
30 बाइक भी शामिल होगी
इधर, बिहार कार रैली को शुक्रवार को हरी झंडी दिखाई गई। ये कार रैली 22 से 24 सितंबर तक पटना- बोधगया-राजगीर-रोहतास के बीच होगा पर्यटन विकास और संस्कृति का सफर तय करेगी। पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित होने वाली तीन दिवसीय ‘बिहार कार रैली संस्कृति एवं विरासत का सफर’ पटना से 22 सितंबर से शुरू हुई है। यह कार रैली का सफर पटना-गया-राजगीर-रोहतास के बीच होगा। इस कार रैली में 15 एसयूवी रहेंगे, कार रैली में कैप्टन सहित कुल 30 व्यक्ति सवार रहे। इसके अतिरिक्त कुल 30 बाइक सवार भी इस रैली में शामिल रहे।

You may have missed