January 30, 2026

पटना में तेज रफ्तार कार ने कई लोगों को कुचला, घटना के बाद ड्राइवर और लड़की भागे

पटना। राजधानी पटना में सड़क हादसा हुआ है, जहां के एक तेज रफ्तार कार ने कई लोगों समेत सड़क किनाड़े खड़ी बाइक को रौंद दिया है। घटना जक्कनपुर थाना क्षेत्र के मछली गली के पास की है। चार पहिया वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें बिजली का पोल पूरी तरह से टूट गया, वहीं कई दुकानों को भी नुकसान पहुंची है। इस हादसे में कई लोग जख्मी हुए हैं और उनकी जान बाल-बाल बच गए हैं। स्थानीय लोगों की माने तो कार काफी तेज रफ्तार में थी और कई जगह ठोकर मारते हुए यहां आकर पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई। तेज रफ्तार कार के अंदर दो लोग सवार थे। घटना को अंजाम देने के बाद कार चालक युवक और साथ में बैठी लड़की मौके से फरार हो गए। हालांकि इस घटना में किसी शख्स को ज्यादा चोट लगने की सूचना नहीं मिली है। वहीं स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी जक्कनपुर थाना को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को कब्जे में लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

You may have missed