बाढ़ में 8वें चरण में पंचायत चुनाव : 21 से 27 अक्टूबर तक प्रत्याशी कर सकेंगे नामांकन, तैयारियां पूरी

बाढ़। त्रिस्तरीय बिहार पंचायत चुनाव के तहत पटना जिला के बाढ़ में आठवें चरण में चुनाव होना है। पंचायत चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है। बाढ़ और पंडारक प्रखंड में 21 से लेकर 27 अक्टूबर तक प्रत्याशी अपना नामांकन कर सकेंगे। नामांकन को लेकर बाढ़ और पंडारक प्रखंड में सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
इस बाबत बाढ़ प्रखंड विकास पदाधिकारी नवकंज कुमार ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगी। नामांकन के लिए 12 टेबल बनाए गए हैं। जिसमें मुखिया के लिए 2 टेबल, पंचायत समिति के लिए 2, सरपंच के लिए एक, पंच के लिए दो और ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 5 टेबल बनाए गए हैं। सभी टेबल पर चार-चार कर्मचारी मौजूद रहेंगे और एक एआरओ संलग्न रहेंगे। वहीं तीन कर्मचारी प्रत्याशियों के पेपर की जांच करेंगे।

About Post Author

You may have missed