कुढ़नी में हमारी स्थिति शुरू से बेहतर, महागठबंधन प्रत्याशी की जीत तय : उपेंद्र कुशवाहा

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिलें के कुढ़नी उपचुनाव में महागठबंधन प्रत्याशी मनोज कुशवाहा के समर्थन ने प्रचार करने पहुंचे JDU संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि हमारी स्थिति यहां शुरू से बेहतर है। महागठबंधन के पक्ष में जबरदस्त गोलबंदी है। वही उन्होंने कहा की सभी तबके के लोग हमें समर्थन दे रहे हैं। क्योंकि हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी का विकास किया है। सोशल जस्टिस का कार्य किया है। गरीब गुरबों का भारी समर्थन है। इससे लग रहा है कि हमारे उम्मीदवार की भारी बहुमत से जीत होगी। वही उन्होंने AIMIM द्वारा लगातार BJP को गोधरा काण्ड से जोड़कर देखने की बात पर कहा कि बिहार में धर्म की राजनीति नहीं होती है। यहां सभी वर्ग के लोग सिर्फ और सब विकास चाहते हैं। इसमें हमारे CM खरे उतरे हैं। वही उन्होंने डिप्टी CM तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव की भी जमकर तारीफ की।

वही VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी द्वारा लगातार रैली करने पर कहा कि चुनाव में किसी को रोक तो नहीं है। जिसको घूमना है घूमे। जिसको जो बोलना है बोले। इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। महागठबंधन उम्मीदवार की जीत होगी। ये सुनिश्चित है। हमलोग भी लगातार जनता के बीच हैं और जा रहे हैं। स्पष्ट रूप से देखा जा रहा है कि महागठबंधन के पक्ष में किस तरह का समर्थन मिल रहा है। वही जब उनसे पूछा गया कि AIMIM वाले भी खुद को गरीबों का नेता बता रहे हैं तो उन्होंने कहा कि कहने से कोई थोड़े हो जायेगा। CM नीतीश ने जितना किया है और कर रहे हैं। ये किसी से छुपा हुआ थोड़े है। जिसको जो बोलना है बोलने दें। हमारे उम्मीदवार भारी बहुमत से कुढ़नी में जीत हासिल करेंगे।

About Post Author

You may have missed