November 14, 2025

बिहार एसएससी इंटर स्तरीय परीक्षा में अभ्यर्थी आज तक भर फॉर्म, 12 हजार से अधिक पदों पर होगी बहाली

पटना। बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा राज्य सरकार के तमाम विभागों में इंटर (12वीं पास) योग्यता वाले 12 हजार से अधिक पदों सीधी भर्ती वाली परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन सबमिट करने की विंडो आज यानी सोमवार, 11 दिसंबर 2023 को बंद कर दी जाएगी। ऐसे में जिन कैंडिडेट्स ने अभी तक परीक्षा फॉर्म सबमिट नहीं किया है, आधिकारिक वेबसाइट पर रात 11.59 बजे तक अपना आवेदन जमा कर लें। बिहार एसएससी ने द्वितीय इंटर स्तरीय परीक्षा 2023 के लिए अधिसूचना जारी करते हुए आवेदन प्रक्रिया 27 सितंबर से शुरू की थी। इस परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आरंभ में 11 नवंबर थी, जिसे आयोग 9 दिसंबर 2023 तक बढ़ा दिया था। ऐसे में 9 दिसंबर तक अपना पंजीकरण और इसके बाद निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान करने वाले उम्मीदवारों को अपनी अप्लीकेशन आज ही सबमिट कर लेना होगा क्योंकि इसके बाद अतिरिक्त समय आयोग द्वारा नहीं दिया जाएगा। बिहार एसएससी द्वारा जारी इस परीक्षा की अधिसूचना के मुताबिक द्वितीय इंटर स्तरीय परीक्षा 2023 के दो चरण होंगे – प्रारंभिक और मुख्य। प्रारंभिक परीक्षा में एक प्रश्न पत्र सामान्य ज्ञान का होगा और इसमें सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान व गणित और मानसिक क्षमता जांच से सम्बन्धित कुल 150 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। परीक्षा की अवधि 2 घंटा 15 मिनट होगी। हर सही उत्तर के लिए 4 अंक मिलेगा, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाएगा। इस चरण में प्रदर्शन के आधार पर रिक्तियों की संख्या के 5 गुना उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

You may have missed