PATNA : गौरीचक में डॉग स्क्वायड की मदद से शराब तस्करों के खिलाफ चला अभियान

  • तीन मुसहरी में 500 लीटर से अधिक निर्मित व अर्ध निर्मित शराब किया गया नष्ट

फुलवारी शरीफ। पटना के गौरीचक थाना पुलिस ने डॉग स्क्वायड (खोजी कुत्तों) की मदद से थाना क्षेत्र के तीन मुसहरी चिपुरा, हंडेर और अल्लाह बख्शपुर में देसी शराब के खिलाफ अभियान चलाया। थाना अध्यक्ष लालमणि दुबे ने बताया कि इस दौरान जमीन में छुपा कर रखे गए भारी मात्रा में करीब 500 लीटर से अधिक निर्मित और अर्ध निर्मित शराब, जावा, महुआ व गुड़ आदि शराब निर्माण सामग्री को नष्ट किया गया। वहीं स्वान दस्ता के सहारे शराबियों एवं शराब तस्करों को चिन्हित किया गया है। इनके खिलाफ मध निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।

हालांकि पुलिस टीम और श्वान दस्ते को देख शराब तस्कर फरार होने में सफल रहे। वहीं गौरीचक थाना पुलिस द्वारा श्वान दस्ते की मदद से मुसहरी में शराब विनष्टीकरण अभियान से आसपास के इलाके में हड़कंप मचा रहा। थानाध्यक्ष ने बताया कि देसी शराब के दो तस्करों को दूसरे इलाके से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

You may have missed