सम्राट चौधरी ने लालू को बताया रजिस्टर्ड अपराधी, कहा- नौकरी के बदले जमीन लेना उनकी पुरानी आदत

पटना। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू यादव रजिस्टर्ड अपराधी हैं। वह सावन के महीने में मटन खाते हैं, राहुल गांधी को भी खिलाते हैं। नवरात्रि के महीने में मछली खाने का भी काम यही परिवार करता है। प्लेन में जन्मदिन मनाते हैं। लालू परिवार के पास स्वास्थ्य विभाग का, पथ निर्माण विभाग का, पर्यटन विभाग था लेकिन कितनी नौकरी निकली? ये लोग हड़पने वाले हैं। नौजवानों को ठगने वाले है। इन लोगों ने जमीन के बदले नौकरी देने का काम किया है। सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू जी ने सिर्फ अपने परिवार के बारे में सोचा अपनी बेटी को चुनाव में उतरा और जब हार गई तो उनको राज्यसभा का टिकट राज्यसभा सांसद बना दिया। दूसरी बेटी को भी सीधा विदेश से लाकर चुनाव में उतार दिया। अभी हमारी 5 बहनें इंतजार कर रही हैं कि लालू जी कब हमको विधानसभा का चुनाव का टिकट देंगे। उनके साथ न्याय कब होगा। भाजपा उनकी पांचों बेटियों के साथ खड़ी है। आपको जब तक न्याय नहीं मिलेगा, तब तक आपके साथ खड़ा हूं। आपको न्याय करना होगा। आप 4 बच्चों को राजनीति में लाए हैं, उन पांचों का क्या होगा। आपने जिस तरह छपरा की बेटी को घर से निकला है उसका भी हिसाब छपरा की जनता को तय करेगी। सम्राट चौधरी आज बीजेपी दफ्तर में भाजपा के संकल्प पत्र पर चर्चा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी को बीजेपी मेनिफेस्टो के तौर पर मानती है। 10 करोड़ लोगों को पीएम उज्जवला योजना के माध्यम से मुक्त गैस कनेक्शन दिया गया। महिलाओं के लिए जिस तरह गरीब कल्याण का काम किया जा रहा था। करीब चार करोड़ तक से अधिक पक्का मकान गरीबों को देने का काम किया गया है। इसमें से करीब 55 लाख अकेले बिहार को देने का काम किया गया है। देश में 3 करोड़ अधिक पक्का मकान बनाने का काम करेंगे। हमने ट्रिपल तलाक को भी पूरी तरीके से खत्म करने का काम किया। पीएम मोदी भारत को श्रेष्ठ राष्ट्र की ओर लेकर बढ़ रहे हैं। यह संकल्प 2047 के भारत का हौ, जब आजादी के 100 साल पूरे होंगे तो भारत को दुनिया का सबसे ताकतवर देश बनाना है। आर्थिक रूप से, सामाजिक रूप से और विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया है। गरीबों की चिंता करना मोदी सरकार की पहली प्राथमिकता है। कुछ लोगों का मानना है की सरकारी नौकरी ही देना रोजगार होता है, लेकिन नरेंद्र मोदी की सरकार नौकरी सृजन को भी बढ़ावा देती है। बीजेपी का कमिटमेंट है कि 10 लाख सरकारी नौकरी बिहार में देने की व्यवस्था की गई है। बिहार में 2025 के चुनाव से 10 लाख नौजवानों को हर हालत में सरकारी नौकरी देने का वादा पूरा करेंगे।

About Post Author

You may have missed