तेजस्वी का सोशल मीडिया से एनडीए पर हमला, बीजेपी को बताया आरक्षण खोर, मचा बवाल

पटना। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने बुधवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से बीजेपी पर कई बड़े हमले किए। उन्होंने बीजेपी की तुलना आदमखोर से की है, उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर जंग छिड़ चुकी है। अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक कार्यक्रम का वीडियो साझा करते हुए तेजस्वी ने बीजेपी पर हमला बोला, जहाँ वह कहते दिख रहे कि “जैसे आदमखोर लोग होता है, आदमखोर का मतलब जानते हैं ना, वैसे ही बीजेपी आरक्षण खोर है और आरक्षण चोर है”। इसके अलावा तेजस्वी ने यह भी कहा कि “हमारे 17 महीनों के अल्प कार्यकाल में हमनें जातिगत गणना कराई और दलित-आदिवासियों समेत पिछड़े और अति पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए आरक्षण 65% किया लेकिन बीजेपी-एनडीए सरकार ने इसे संविधान की नौंवी अनुसूची में ना डालते हुए उल्टा मामले को केस में फंसा दिया। नतीजा यह हुआ कि हमारे द्वारा की गई 35,000 प्रक्रियाधीन नौकरियों में आरक्षण लागू नहीं हो पाया जिससे लगभग 50,000 दलित-आदिवासी/पिछड़े-अति पिछड़े वर्ग के युवाओं का सीधा नुकसान हो रहा है, इसलिए इस बार हम सब को एकजुट होकर इस बार के चुनाव में बीजेपी-एनडीए आरक्षण चोरों को जमकर सबक सिखाना है। तेजस्वी के इस सोशल मीडिया पोस्ट के बाद लोगों ने इस पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं, मोहम्मद आदिल नामक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि “इसी अल्प कार्यकाल में आपने बिहार के स्टूडेंट्स का भविष्य बर्बाद कर दिया और अब गर्व कर रहे हैं”, जबकि भूपेंद्र त्रिपाठी नामक व्यक्ति ने आरक्षण के विषय पर तेजस्वी को जवाब देते हुए लिखा है कि “योग्यता के बलबूते पर आप 100% नौकरी ले जाओ, कोई नहीं रोक रहा विधानसभा चुनाव से पहले तेजस्वी यादव फुल फॉर्म में आ चुके हैं और बीजेपी-एनडीए पर हमला बोलने में तनिक भी नहीं झिझक रहे, मानो उन्होंने ठान लिया है कि इस बार किसी भी कीमत पर वह फिर से एनडीए को बिहार की सत्ता पर काबिज नहीं होने देंगे, वह नौकरी, आरक्षण जैसे मुद्दों पर इस सरकार को तो घेर ही रहे साथ ही जगह-जगह जाकर अपने कार्यकर्ताओं से मिलकर उनका हौसला भी बढ़ा रहे हैं, देखना दिलचस्प होगा कि इस बार राजद का प्रदर्शन चुनाव में कैसा रहता है।

You may have missed