December 7, 2025

उपचुनाव का परिणाम ‘विसर्जन’ की राजनीति करने वालों के लिए सबक : बशिष्ठ

पटना। राज्यसभा सासंद व जदयू के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह ने बयान जारी कर कहा है कि कुशेश्वरस्थान एवं तारापुर में एनडीए समर्थित जदयू उम्मीदवारों क्रमश: अमन भूषण हजारी एवं राजीव कुमार सिंह की जीत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति लोगों की आस्था, उनकी नीतियों एवं कार्यक्रमों की सफलता और उनकी सरकार के स्थायित्व की जीत है। इस ऐतिहासिक जीत के लिए इन दोनों उम्मीदवारों के साथ ही मैं इन दोनों क्षेत्रों की महान जनता को भी बधाई देता हूं। राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप चलते रहते हैं। लेकिन इस चुनाव में विपक्ष ने राजनीतिक मयार्दा का जिस तरह अतिक्रमण किया वह पहले नहीं देखा गया था। आज के परिणाम ने बता दिया कि मतदाताओं के दिल को केवल नि:स्वार्थ काम से जीता जा सकता है, अनर्गल और खोखली बातों से नहीं।
बशिष्ठ ने कहाकि इस उपचुनाव का परिणाम ‘विसर्जन’ की राजनीति करने वालों के लिए सबक है। सच तो यह है कि इस उप-चुनाव का परिणाम परिवारवाद और अवसरवाद का विसर्जन है, जातिवाद और साम्प्रदायिकता का विसर्जन है, भ्रष्टाचार और कदाचार का विसर्जन है, अनैतिकता और संस्कारहीनता का विसर्जन है। ईर्ष्या, द्वेष और घृणा की राजनीति लम्बी नहीं चल सकती। दीर्घकलीन राजनीति के लिए विराट विजन, दृढ़ इच्छाशक्ति, विकास का रोडमैप और कार्यक्रमों की फेहरिस्त चाहिए। यही नहीं, इन सबके साथ ही सबका सम्मान करने का विवेक और सबको साथ लेकर चलने की क्षमता भी होनी चाहिए, जो हमारे नेता नीतीश कुमार में है।

You may have missed