धनतेरस में राजधानी के बाज़ारों में खूब बरसा पैसा, पटना में हुआ 1100 करोड़ से भी अधिक का कारोबार

पटना। धनतेरस के अवसर पर बिहार की राजधानी पटना के साथ-साथ बिहार के अन्य जिलों में भी सभी बाजार गुलजार दिखे। धनतेरस के अवसर पर अकेले राजधानी पटना में 1100 करोड़ से भी अधिक की खरीदारी हुई है। जहां इस रिकॉर्ड खरीदारी के बाद कारोबारियों में काफी उत्साह देख रहा है । धनतेरस को लेकर ऑटोमोबाइल से इलेक्ट्रॉनिक्स तक के बाजार गुलजार दिखे और यहां जमकर खरीदारी हुई। जानकारी के अनुसार राजधानी पटना में गहनों की खरीदारी भी जमकर हुई, धनतेरस के अवसर पर मंगलवार को दिन से लेकर रात तक खरीदारी होती रही। लोग देर रात तक खरीदारी करते हुए दिखाई दिए। धनतेरस में शुभ मुहूर्त के अनुसार सोने से लेकर चांदी तक के सिक्कों की धूम रही। राजधानी पटना में इस बार धनतेरस के अवसर पर 1100 करोड़ से भी अधिक खरीदारी होने का रिकॉर्ड माना जा रहा है।

धनतेरस के मौके पर पटना गाड़ियों के शोरूम में भी रौनक बनी रही। आंकड़ों के अनुसार चार पहिया वाहनों के शोरूम में 1000 से भी अधिक गाड़ियों के डिलीवरी दी गई। हालांकि करीब 4000 लोगों ने धनतेरस के अवसर पर गाड़ियों की बुकिंग की थी लेकिन गाड़ियों की कमी होने के कारण 1000 से अधिक लोगों को धनतेरस पर गाड़ियों की डिलीवरी दी गई। वही दोपहिया गाड़ियों की बात करें तो पहिया वाहनों के शो रूम से दो हजार से ज्यादा गाड़ियों की डिलीवरी इस मौके पर दी गई। जिसके बाद गाड़ियों का कुल कारोबार धनतेरस के अवसर पर करीबन 400 करोड़ से ऊपर कह रहा।

About Post Author

You may have missed