January 26, 2026

दवा माफिया के गठजोड़ से सरकारी तंत्र कर रहा दवा और आक्सीजन की कालाबाजारी : कांग्रेस

पटना। प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने राज्य में कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर गहरी चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि बार-बार चेताने के बावजूद सरकार ने लोगों को उनके हाल पर छोड़ दिया है। अस्पताल से लेकर शमशान तक लंबी कतारें लगी हैं।
श्री राठौड़ ने कहा कि तमाम लोग कोरोना संक्रमित होने पर इलाज ना मिल पाने की दहशत में दम तोड़ रहे हैं, जो बेहद चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में बेड और आक्सीजन नहीं है। रेमेडीसिविर सहित अन्य जरूरी दवाएं बाजार से गायब हो गई हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि सरकारी तंत्र इस आपदा के वक्त भी कमाई के अवसर खोजने में व्यस्त है।
राठौर ने कहा कि हमारा मानना है कि रेमेडीसिविर की स्वास्थ्य विभाग और ड्रग माफिया के गठजोड़ द्वारा कालाबाजारी कराई जा रही है। उन्होंने मांग की कि सरकार अविलंब पटना सहित राज्य के हर अनुमंडल स्तर पर इलाज के उचित प्रबंध करें। सभी जगह की बेडों की उपलब्धता की स्थिति को वेबसाइट पर प्रदर्शित किया जाए। दवा और आॅक्सीजन की कालाबाजारी पर तत्काल रोक लगाई जाए।

You may have missed