शिक्षा का हाल : मध्य विद्यालय रहिमा को किया गया अपग्रेड, पर शिक्षक की नहीं हुई तैनाती

बाढ़। बिहार के सरकारी विद्यालयों में शिक्षक के अभाव में शिक्षा व्यवस्था लगातार रसातल में जा रही है। सरकार के द्वारा हर पंचायत में उच्च विद्यालय बनाने के लिए मध्य विद्यालय को अपग्रेड कर दिया गया है लेकिन शिक्षक और भवन की व्यवस्था नहीं करने से यहां पढ़ाई में काफी दिक्कत हो रही है।


ताजा मामला बाढ़ प्रखंड के मध्य विद्यालय रहिमा का है, जहां एक से 8 वर्ग तक के लिए महज 4 शिक्षक हैं और विद्यालय को दसवीं तक पढ़ाई कराने के लिए अपग्रेड कर दिया गया है, लेकिन उसमें महज 3 शिक्षक हैं, जिसके चलते विद्यालय की पढ़ाई नहीं हो पाती है।
विद्यालय के प्रधान शिक्षक अरुण कुमार का कहना है कि सरकार के द्वारा विद्यालय को अपग्रेड तो कर दिया गया है लेकिन कई विषय के शिक्षक अभी भी नहीं है। उल्टे यहां के शिक्षकों को दूसरे विद्यालय में पदस्थापित कर दिया गया है। एक शिक्षक को प्रखंड कार्यालय में गैर शैक्षणिक काम के लिए लगा दिया गया है, जिसके चलते यहां की शैक्षणिक व्यवस्था चौपट हो गई है।

You may have missed