भागलपुर में मिनी गन फैक्टी का भंडाफोड़ : गुपचुप तरीके से कर रहे थे अवैध हथियारों का कारोबार, दो अपराधी गिरफ्तार

भागलपुर। बिहार में इन दिनों गुपचुप तरीके से अवैध हथियारों का कारोबार जोड़-तोड़ से चला रहा है। इसी कड़ी में भागलपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बता दे की जिलें की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गुरुवार को एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। पुलिस ने 2 अपराधियों को मौके से गिरफ्तार किया है। दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, कि लोदीपुर थाना क्षेत्र इलाके में अवैध तरीके से छोटे-बड़े हथियार का निर्माण किया जा रहा है। वही इसके बाद पुलिस की विशेष टीम निगरानी बनाए हुए थी और मौका मिलते ही ग्राम उस्तु में पुलिस ने दबिश दी और मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया और भारी मात्रा में हथियार जब्त कर लिया। वही SSP आनंद कुमार ने बताया कि पुलिस को लंबे समय से गुप्त सूचना मिल रही थी कि लोदीपुर इलाके में अवैध तरीके से मिनी गन फैक्ट्री संचालित की जा रही है। वही इसके खुलासे के लिए DSP विधि व्यवस्था डॉ. गौरव कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई और पुलिस की टीम ने फौरन उस इलाके में तकनीकी टीम की मदद से जाल बिछाना शुरू किया और मिनी गन फैक्ट्री के मास्टरमाइंड मोहम्मद अंजारउल व मोहम्मद सलमान उर्फ सनी को मौके से गिरफ्तार कर लिया। SSP के मुताबिक, यह दोनों काफी लंबे समय से अवैध रूप से हथियार बनाकर उस का कारोबार कर रहे थे। दोनों का लंबा नेटवर्क है और यह लोग ऑर्डर के हिसाब से दूर दराज में आर्म सप्लाई करते थे। वही इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने अलग-अलग तरह के हथियार बरामद किए हैं। जिसमें 5 देसी पिस्तौल, 2 अर्धनिर्मित दोनाली बंदूक, 7 देसी कट्टा, 2 अर्ध निर्मित देसी कट्टा, 8 बैरल, 12 नाली बंदूक का बैरल, 3 जिंदा कारतूस, हथियार बनाने के लिए ट्रिगर नुमा उपकरण, हैंड ब्लोअर और हथियार बनाने के लिए प्रयोग किए जाने वाले सामग्री को बरामद किया है।

About Post Author

You may have missed