PATNA : महागठबंध की सरकार में व्यवसायी असुरक्षित ; लोजपा (रामविलास)

पटना। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने प्रदेश में स्वर्ण व्यवसाईयों की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की है। वही तिवारी ने कहा कि एक के बाद एक लगातार स्वर्ण व्यवसाईयों को टारगेट किया जाना बेहद गंभीर चिंता का विषय है। जिसके लिए सरकार और उसका पूरा का पूरा सिस्टम जिम्मेदार है। वही उन्होंने कहा की आए दिन प्रदेश में स्वर्ण व्यवसाईयों से हो रही लूट को लेकर सरकार को घेरते हुए राजू तिवारी ने कहा कि जिस जंगलराज से निजात के लिए प्रदेश की जनता नीतीश जी को वोट देते आ रही है। आज वे उसी के गोद में जाकर बैठ गए हैं।

वही तिवारी ने कहा कि बिहार में अब जंगलराज नहीं, बल्कि महाजंगलराज है। यहां कब कौन अपराधियों के निशाने पर आ जाए यह कह पाना मुश्किल है। खास कर के व्यवसाई वर्ग तो बिल्कुल ही असुरक्षित हो गए है। बता दे कि आरा के बड़े स्वर्ण व्यवसायी हरि जी गुप्ता को बीते दिनों अपराधियों ने अगवाकर उनकी हत्या कर दी थी। कल इसी कड़ी में पटना जिला के कन्हौली में दिनदहाड़े सरेआम अपराधियों ने एक स्वर्ण व्यवसायी को लूट लिया। जिसे लेकर प्रदेश भर के स्वर्ण व्यवसाईयों में आक्रोश और भय व्याप्त है। वही तिवारी ने सरकार को कड़े लहजे में चेताया है कि व्यवसाइयों को सुरक्षा देना सरकार की जिम्मेवारी है, जिससे वह मुकर नहीं सकती।

About Post Author

You may have missed