September 16, 2025

मधेपुरा में व्यवसायी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, दो की संख्या में आए थे अपराधी

मधेपुरा । जिले में अपराधियों ने व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी। फायरिंग से क्षेत्र में दहशत फैल गई है। मुरलीगंज के पछगछिया में दो की संख्या में बाइक सवार अपराधियों ने व्यवसायी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। स्थानीय लोगों ने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल व्यवसायी की हत्या किस लिए की की गई है, इसका अबतक खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर अपराधियों की गिरफ्तारी में जुटी हुई है।

You may have missed