पटना में बिजनसमैन की हत्या से हडकंप; परिवार ने केयर टेकर पर लगाया आरोप, गिरफ्तार

पटना। राजधानी पटना के श्री कृष्णा पुरी थाना क्षेत्र में केयर टेकर पर मालिक की हत्या का आरोप लगा है। अमर प्रसाद साहू शहर के बड़े बिजनेसमैन थे, शादी नहीं की थी। अपने रिश्तेदारों के साथ ही पटना के श्री कृष्णा पूरी इलाके में रहते थे। परिवार के दूसरे सदस्य भी घटना वाले दिन घर पर ही मौजूद थे, लेकिन किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी। अमर साहू की बीमारी की वजह से परिवार के सदस्यों ने देखभाल के लिए 17 फरवरी को दिल्ली के एक निजी एजेंसी से केयर टेकर हायर किया, जो बीते लगभग एक महीने से इनकी देखभाल कर रहा था। परिवार के सदस्यों के मुताबिक केयर टेकर हमेशा बुजुर्ग के साथ अमानवीय व्यवहार करता था। घटना वाले दिन नीचे की आवाज सुनने के लिए कॉल बेल मृतक के पास रखा रहता था। उसे घटना वाले दिन केयर टेकर ने वहां से हटा दिया था। ताकि नीचे की आवाज ऊपर तक सुनाई नहीं पड़े। रिश्तेदारों ने बताया कि अप्रैल महीने में मृतक का जन्मदिन भी था।
आरोपी केयर टेकर गिरफ्तार
थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि आरोपी केयर टेकर प्रकाश कुमार भौमिक (36) को मृतक के श्री श्रीकृष्णापुरी आवास से गिरफ्तार कर लिया गया है। भौमिक मूलरूप से सीतामढ़ी का रहने वाला है। पुलिस को श्री कृष्णा पुरी इलाके के एक मकान में 28 तारीख देर रात में वृद्ध व्यक्ति अमर प्रसाद साहू की मौत की सूचना प्राप्त हुई थी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। केयर टेकर प्रकाश ने कहा कि मारने का इरादा नहीं था। रात में परेशान करते थे। बस केवल डराने के लिए किए थे। दूसरा कोई इरादा नहीं था। फरवरी महीने में एजेंसी के थ्रू देखभाल करने के लिए आए थे। काफी वजन था और लंबे कद काठी के थे।

About Post Author

You may have missed