November 15, 2025

गोपालगंज में बालू-गिट्टी व्यवसायी के भाई को गोलियों से भूना, हत्या कर अपराधी हो गए फरार

गोपालगंज । कटेया थाना क्षेत्र के जमुनहां बाजार में अपराधियों ने बालू-गिट्टी व्यवसायी राजेन्द्र सिंह के 35 वर्षीय भाई व तीर्थराम सिंह के बेटे दिलीप सिंह को गोलियों से भून डाला। जिसमें घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। मृत दिलीप उत्क्रमित मध्य विद्यालय भृंगीचक में प्रखंड शिक्षक के पद पर थे। आनन-फानन में परिजन दिलीप को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन ने शुरू कर दी।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि दो बाइक पर सवार चार अपराधी सोमवार की सुबह करीब 8:00 बजे दुकान पर सामान खरीदने के लिए पहुंचे। दिलीप से कुछ बातें करने के बाद पिस्टल सटाकर दो गोली सीने में दाग दी। जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। आसपास के लोग कुछ समझ पाते उससे पहले बहुत ही आसानी से सभी अपराधी फरार हो गए। घटना के संबंध में थाना अध्यक्ष सुमन कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

You may have missed