औरंगाबाद में बस-पिकअप की टक्कर : 3 लोग घायल, बड़ा हादसा टला

औरंगाबाद, बिहार। औरंगाबाद में बुधवार की सुबह कोलकाता से दिल्ली जा रही बस ने पिकअप में टक्कर मार दी। इस कारण चालक-खलासी समेत तीन लोग जख्मी हो गए। घटना मदनपुर थाना क्षेत्र के थाना मोड़ के पास की है। जख्मियों में बस चालक राजस्थान निवासी रघुनाथ सिंह, खलासी पश्चिम बंगाल कंचनपुर निवासी ऋषि राज, नोखाली बंगाल निवासी विकास चौधरी शामिल है। घटना के बाद आनन-फानन में तीनों जख्मियों को इलाज के लिए मदनपुर पीएचसी ले जाया गया। जहां सभी का इलाज किया गया। पिकअप में टक्कर के बाद बस का परखच्चा उड़ गया। गनिमत यही रही कि बस नहीं पलटी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। कई लोगों कि जान जा सकती थी। क्योंकि बस में 50 से 60 मजदूर सवार थे।

जख्मी चालक ने बताया कि बस साउथ 24 परगना कोलकता बंगाल से दिल्ली जा रही थी। जिसमें 55-60 मजदूर लोग दिल्ली, हरियाणा, फरिदाबाद सहित अन्य जगहों पर मजदूरी कार्य के लिए जा रहे थे। तभी बस चालक ओवरटेक में एक पिकअप गाडी में पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। हादसे में इसमें बस चालक गाडी के स्टेरिंग से दब गया। जिसे स्थानीय लोग ने चालक को किसी तरह निकाल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। पीएचसी डॉक्टर तान्या ने बताया कि घायल लोग सामान्य हैं। इलाज कर मुक्त कर दिया गया है। बस में सवार साउथ 24 परगना पातर प्रतिमा थाना के कार्तिक मन्ना, तपन मन्ना, तुसी वैरागी, ककुली दास, श्याम सुंदर दास ने बताया कि कोलकाता से दिल्ली जा रहे थे। वहां मजदूरी कार्य करते हैं।

About Post Author

You may have missed