January 25, 2026

नवादा में ओवरटेक करने के दौरान बस पलटी, 15 लोग घायल, दर्जनभर रेफर

नवादा । जिले के अकबरपुर के वरेब मोड़ के पास शनिवार की सुबह बस ओवरटेक करने के दौरान रोड पर पलट गई। इसमें 15 लोग घायल हो गए, जिनमें से दर्जन भर लोगों को रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार ओवरटेक करने के दौरान बस पहले टेलर से टकराई और फिर सड़क पर पलट गई।

जिन लोगों की हालत गंभीर है, उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद तत्काल पावापुरी अस्पताल में बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है। घायलों के अनुसार कोलकाता से नागराज बस से बिहारशरीफ जा रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस बस और ट्रेलर को सड़क के बीच से हटा रही है।

You may have missed