November 16, 2025

Exclusive : सहरसा जेल सुपरिटेंडेंट के ऑफिस से निकले करोड़ों के बंडल, ASU टीम के होश उड़े, रेड जारी

पटना। बिहार में भ्रष्टाचार के मार्फत काली कमाई की उगाही कर अपने तिजोरी भरने वाले अफसरों के खिलाफ निगरानी विभाग की कार्रवाई जारी है। आज निगरानी विभाग की स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने सहरसा के जेल अधीक्षक के ठिकानों पर छापेमारी की। टीम के होश तब उड़ गए। जब जेल कार्यालय से ही बड़ी संख्या में उगाही कर रखे गए नोटों के बंडल बरामद होने लगे। निगरानी की स्पेशल विजिलेंस से यूनिट ने आज सुबह-सवेरे सहरसा के जेल अधीक्षक सुरेश चौधरी के ठिकानों पर छापेमारी की है। सहरसा जेल के अधीक्षक सुरेश चौधरी के ऊपर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है। वही जेल अधीक्षक के खिलाफ मिल रही इनपुट के आधार पर निगरानी विभाग की टीम ने स्पेशल इन्वेस्टिगेशन किया। जिसके बाद इस बड़ी मछली पर कार्रवाई की प्लानिंग तैयार की गई। जेल अधीक्षक सुरेश चौधरी के सहरसा और मुजफ्फरपुर स्थित ठिकानों पर छापेमारी जारी है।

विजिलेंस सूत्रों ने बताया कि जेल अधीक्षक ने अवैध रूप से करोड़ों की अवैध संपत्ति अर्जित कर रखी है। पहले से उसके खिलाफ शिकायत प्राप्त हुई थी। जिसके आधार पर आप सुबह स्पेशल बिजनेस यूनिट की टीम ने सहरसा स्थित जेल अधीक्षक के आवास तथा अन्य ठिकानों पर एक साथ छापेमारी आरंभ कर दी। सुरेश चौधरी के घर यानी मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा में भी छापेमारी चल रही है। विजलेंस की दो अलग-अलग टीमें उनके आय और संपत्तियों की जांच कर रही है।

You may have missed