रेलवे भर्ती परीक्षा में परीक्षार्थियों के लिए कल से परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन, यहां देखें पूरी लिस्ट

पटना। रेलवे भर्ती बोर्ड की नन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी एनटीपीसी के सीबीटी-2 की परीक्षा 9 व 10 मई को होनी हैं। वही एनटीपीसी परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए रेलवे 7 मई से अलग-अलग तारीख में 10 जोड़ी परीक्षा स्पेशल ट्रेनें चलायेगी। इस संबध में पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि अलग-अलग शहरों में सेंटर होने से अभ्यर्थियों को आने-जाने में परेशानी नहीं हो इसके लिए परीक्षा स्पेशल ट्रेनें चलायी जा रही है।
इन स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन
गाड़ी संख्या 03205/03206 गया-हावड़ा-गया परीक्षा स्पेशल (पटना होकर) : गाड़ी संख्या 03205 गया-हावड़ा परीक्षा स्पेशल गया से आठ मई को 06:30 बजे खुलकर पटना, झाझा रूकते हुए 20:30 बजे हावड़ा पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 03206 हावड़ा से 10 मई को 22:00 बजे खुलेगी।
गाड़ी संख्या 03215/03216 राजगीर-कानपुर सेंट्रल-राजगीर परीक्षा स्पेशल (पटना होकर) : पटना-डीडीयू-वाराणसी- रायबरेली-लखनऊ के रास्ते राजगीर और कानपुर सेंट्रल के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलेगी। गाड़ी संख्या 03215 राजगीर-कानपुर सेंट्रल परीक्षा स्पेशल राजगीर से आठ मई को 07:00 बजे खुलेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 03216 कानपुर सेंट्रल से 10 मई को 19:20 बजे खुलेगी।
गाड़ी संख्या 05215/05216 समस्तीपुर-कोलकाता-समस्तीपुर परीक्षा स्पेशल : बरौनी-किउल-झाझा के रास्ते समस्तीपुर और कोलकाता के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलेगी। गाड़ी संख्या 05215 समस्तीपुर-कोलकाता परीक्षा स्पेशल समस्तीपुर से आठ मई को 10:00 बजे खुलकर 21:05 बजे कोलकाता पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 05216 कोलकाता से 10 मई को 23:00 बजे खुलेगी।
गाड़ी संख्या 03230/03229 गया-भुवनेश्वर-गया : गाड़ी संख्या 03230 गया-भुवनेश्वर परीक्षा स्पेशल गया से 7 मई को 20:00 बजे खुल कर अगले दिन 14:30 बजे भुवनेश्वर पहुंचेगी। वही वापसी में 03229 नौ मई को 20:00 बजे खुलेगी। अगले दिन 15:30 बजे गया पहुंचेगी।

About Post Author

You may have missed