राजीव नगर के बाद अब मुंगेर में अतिक्रमणकारियों पर चला बुलडोजर, कई लोगों का लगा जुर्माना

पटना। बिहार कि राजधानी पटना के राजीव नगर के बाद अब मुंगेर में अतिक्रमणकारियों पर नगर निगम प्रशासन का डंडा चला है। निगम प्रशासन ने शहर कि मुख्य सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराया है। शहर की ज्यादातर मुख्य सड़कों को प्रायः दुकानदारों, ठेलावालो, खोंचावालों के द्वारा अतिक्रमित कर ली जाती है। जिसे आज नगर निगम प्रशासन द्वारा मुक्त कराया गया है।

अतिक्रमण मुक्त अभियान के तहत शहर के एक नम्बर ट्रैफिक से लेकर पूरबसराय रेलवे पुल तक, उसके बाद मुंगेर कोतवाली थाना मोड़ से लेकर नीलम सिनेमा चौक तक अतिक्रमण मुक्त कराया गया। अतिक्रमण मुक्त करा रहे नगर आयुक्त निखिल धनराज ने इस मामले में बताया कि लगातार ये अभियान चलता रहेगा। उसके बाद भी जो लोग सड़कों और फुटपाथों का अतिक्रमण करते पाए जाएंगे। उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उनपर भी जुर्माना लगाया जाएगा। इसपर भी नहीं माने तो उनके सामानों को जप्त कर उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

About Post Author

You may have missed