पटना के कई पॉश इलाकों में चला प्रशासन का बुलडोजर, अवैध अतिक्रमण हटाने का काम लगातार जारी

पटना। राजधानी पटना के पॉश इलाके सैदपुर, राजेंद्रनगर, दिनकर चौक, नाला रोड, ठाकुरबारी रोड जैसे इलाकों में सोमवार को अतिक्रमण हटाने का कार्य किया गया। यह कार्रवाई नगर निगम प्रशासन द्वारा किया। अतिक्रमण से जम की समस्या बनी रहती है, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का समाना करना पड़ता है। जानकारी के अनुसार, राजधानी को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए सड़कों पर अवैध कब्जा जमाने वाले लोगों पर कार्रवाई युद्ध स्तर पर चल रही है। एक ओर जहां पटना में मेट्रो रेल के परिचालन का भूमिगत कार्य चल रहा है, वहीं दूसरी तरफ पटना के व्यस्तम इलाकों में जगह-जगह अतिक्रमण किये गये हैं, जिसे हटाने का कार्य चल रहा है। वही सोमवार को पटना के पॉश इलाका सैदपुर, राजेंद्रनगर, दीनकरचौक, नाला रोड, ठाकुरबारी रोड जैसे इलाकों में अतिक्रमण को हटाने का कार्य निगम प्रशासन द्वारा किया किया गया। बता दे की पटना में आए दिन यातायात सम्बन्धी समस्याएं देखने को मिलती है। वहीं सड़कों के किनारे अवैध रूप से कब्जा जमाए रहने के कारण जाम की समस्या से लोगों को रूबरू होना पड़ता है। हालांकि अतिक्रमण हटाने के अभियान को तेजी लाने में निगम प्रशासन लगातार कार्य कर रहा है।

About Post Author

You may have missed