December 7, 2025

PATNA : राजधानी में BSRTC की बस ने स्कूटी में मारी टक्कर, युवती की हुई मौत

पटना। बिहार की राजधानी पटना में तेज रफ्तार कार ने एक बार फिर कहर बरपाया है। पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के राजा बाजार की तरफ से आ रही बीएसआरटीसी की सरकारी बस ने एक स्कूटी सवार मां बेटी को रौंद डाला। बता दे की ओवरटेक के चक्कर में यह हादसा हुआ। वही जहा इस हादसे में अस्पताल में बेटी ने दम तोड़ दिया। मां की हालत गंभीर है। शास्त्री नगर थाने की पुलिस ने नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया है। बस ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। जानकारी के अनुसार, पटना के चिड़ियाघर के पास राजा बाजार की तरफ से आ रही बीएसआरटीसी की सरकारी बस ने स्कूटी सवार मां बेटी को रौंद डाला। इस संबध में प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि युवती काफी दूर तक बस से टकराकर सड़क पर घिसटती रही।

घटना से महज कुछ दूरी पर गश्त कर रही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। भाग रही बस को रोका। बस ड्राइवर को हिरासत में ले लिया। इसके साथ ही घटनास्थल पर लहूलुहान पड़ी मां बेटी को अस्पताल में भर्ती करवाया। घायलों की पहचान शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के सीडीए कॉलोनी की रहने वाली चित्रा और उसकी मां के रूप में हुई है। फिलहाल इस मामले में शास्त्री नगर थाना प्रभारी ने जानकारी दी है कि यातायात थाने ने बस को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं इस मामले में बस के ड्राइवर को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

You may have missed