पूर्णिया में नदी में डूबकर दो सगे भाइयों की मौत; एक का शव मिला, एक को ढूंढने में लगी एसडीआरएफ की टीम

पूर्णिया। बिहार के पूर्णिया अंतर्गत बायसी थाना इलाके में दो भाइयों की परमान नदी में डूबकर मौत हो गई। नगर पंचायत कमरगंज के वार्ड नंबर छह निवासी दो भाई सैफ और चांद खेलने के लिए बोलकर घर से निकला। वहां से फिर नदी किनारे स्नान करने चला गया। तभी नदी में स्नान करने के क्रम में पैर फिसला और गहरे पानी में चला गया। तभी दोनों की नदी में डूबने से मौत हो गई है। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया। पुलिस मौके पर पहुंचकर एक बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि दूसरे की लाश अभी तक स्थानीय लोगों और एनडीआरएफ की टीम को नहीं मिली है। मृतक के पिता ने बताया कि दोनो भाई साइकिल से खेलने के लिए घर से निकले थे। गांव के और बच्चों के साथ ही खेलते खेलते नदी में नहाने चले गए। इसी दौरान गहरे पानी में पैर फिसल जाने से दोनों बच्चों की नदी में डूबकर मौत हो गई। दोनों बच्चों के नदी में डूबने के बाद ग्रामीणों के माध्यम से काफी खोजबीन की गई। काफी समय बीतने के बाद एक भाई का शव नदी से बरामद हुआ। जबकि दूसरे की खोजबीन में स्थानीय लोग और एनडीआरएफ की टीम जुटी हुई है।

You may have missed