December 5, 2025

फतुहा में जमीनी विवाद में चचेरे भाई ने की भाई की हत्या, 12 कट्ठे जमीन के लिए लंबे समय से चल रहा था तनाव

फतुहा। राजधानी पटना के फतुहा में जमीनी विवाद में अपने ही अपनो के खून के प्यासे हो गए। मामला फतुहा थाना क्षेत्र के विक्रमपुर गांव की है जहां आज अहले सुबह दो पक्षो के बीच गोलीबारी की घटना हुई है जिसमे एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गईं। मृतक की पहचान 35 वर्षीय संतोष कुमार के रूप में हुई है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मृतक संतोष और आरोपी दोनो रिश्ते में चचेरे भाई है। हालांकि हत्या की मूल वजह जमीनी विवाद निकल कर सामने आ रही है और इन दोनों के बीच मे 12 कट्ठे जमीन को लेकर काफी दिनों से तनाव चला आ रहा था जिसके बाद यह तनाव आज खूनी रूप ले लिया। हालांकि घटना को अंजाम देने वाले आरोपी चचेरे भाई मौके से फरार हो गया है। फिलहाल पुलिस ने मौके बारदात पर पहुचकर मृतक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम हेतू एनएमसी भेज दिया है एवम घटना से सम्बंधित मामले की छानबीन में जुट गई है।

You may have missed