PATNA : नौबतपुर में अपराधियों ने बैंक लूटने का किया प्रयास, पुलिस की गति टीम देखकर भागे

पटना। राजधानी पटना में अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ गया है कि अब वो बड़ी घटना को अंजाम देने से नहीं चूक रहे हैं। इसी कड़ी में ताजा मामला नौबतपुर थाना से महज कुछ ही दूरी पर स्थित बैंक ऑफ इंडिया का है। जहां अज्ञात चोरों ने बैंक में चोरी करने का प्रयास किया। हालांकि मौके से गुजर रही पुलिस की गश्ती टीम को देखते ही सभी चोर बिना चोरी किए ही फरार हो गए, घटना नौबतपर थाना इलाके की है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि नौबतपुर थाना से महज कुछ ही दूरी पर नौबतपुर बाजार के तीन मुहानी स्थित बैंक ऑफ इंडिया में बीते देर रात को अज्ञात चोरों ने बैंक का खिड़की तोड़कर अंदर घुस गए। लेकिन पुलिस की गश्ती टीम की भनक लगते ही सभी चोर बिना चोरी करें ही मौके से फरार हो गए। इधर बैंक की खिड़की टूटी देख गश्ती की टीम मौके पर पहुंची और पूरी घटना थानाध्यक्ष एवं बैंक के अधिकारी को बताया।
अधिकारियों ने चोरी से किया इनकार
सूचना के बाद बैंक के अधिकारी मौके पर पहुंचे। बैंक के अधिकारियों के द्वारा बताया गया कि बैंक में किसी तरह की चोरी नहीं हुई है। लेकिन बैंक का खिड़की तोड़ा गया है। बैंक का लॉकर पूरी तरह से सेफ है। इधर घटना की सूचना मिलने के बाद आसपास के लोग भी बैंक के बाहर इकट्ठा हो गए। स्थानीय लोगों ने कहा कि पुलिस की गश्ती टीम के कारण एक बड़ी घटना होते होते बाल-बाल बच गई। वहीं घटना के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

About Post Author

You may have missed