सौगात : जेपी सेतु के समानांतर बनने वाले पुल को मिली मंजूरी, जल्द पटना के लोगों को मिलेगी जाम से मुक्ति

पटना। बिहार की राजधानी पटना को जल्दी एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है। जानकारी के अनुसार गंगा नदी में जेपी सेतु के समानांतर निर्माण होने वाले पुल के लिए केंद्र सरकार की ओर से मंजूरी मिल चुकी है। जिसके बाद यह माना जा रहा है कि जल्दी राजधानी पटना में शानदार पुल बनकर तैयार होगा जिसके बाद लोगों को जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी। इस बात की जानकारी केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर के माध्यम से ट्वीट करके दिया है।

बताया जा रहा है कि जेपी के समांतर बनने वाला यह पुल गंगा पर बनने वाला 14वां पुल होगा, इसके साथ साथ लंबे समय से जेपी सेतु के समानांतर फोरलेन पुल बनाने की मांग हो रही थी जिसे केंद्र सरकार ने मान लिया है। जानकारी के अनुसार पटना से अरेराज के बीच 125 किमी लंबी सड़क का निर्माण होगा। सड़क निर्माण पर 5300 करोड़ रुपए की राशि खर्च होगी। बताया जा रहा है कि इस परियोजना को 3 साल के भीतर निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। वही जेपी सेतु के समानांतर इस पुल के निर्माण होने से उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार की संपर्कता आवागमन आसान होगा और पटना के लोगों को जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी।
जानकारी के अनुसार इस समय बिहार के गंगा नदी पर केंद्र सरकार की ओर से कई परियोजनाओं का निर्माण किया जा रहा है जिनमें गंगा पर बक्सर, आरा-छपरा, जेपी सेतु, राजेन्द्र सेतु, गांधी सेतु और विक्रमशिला सेतु है। वहीं जेपी सेतु के समानांतर के अलावा शेरपुर-दीघवारा, गांधी सेतु के समानांतर, कच्ची दरगाह-बिदुपुर, बख्तियारपुर-ताजपुर, मोकामा पुल के समानांतर, मुंगेर पुल और विक्रमशिला सेतु के समानांतर पुल का निर्माण शामिल है।