मधेपुरा में डीएम की गाड़ी से कुचलकर तीन लोगों की मौत: विरोध में लोगों का हंगामा, जान बचाकर भागे जिलाधिकारी

मधुबनी। बिहार के मधुबनी जिले में भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। घटना फुलपरास थाना क्षेत्र में एनएच 57 पर हुई। मंगलवार सुबह तेज रफ्तार इनोवा गाड़ी ने चार लोगों को कुचल दिया। इनमें से तीन की मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने इनोवा गाड़ी को कब्जे में ले लिया और हंगामा करने लगे। लोगों का कहना है कि यह गाड़ी मधेपुरा की डीएम की है। मरने वालों में एक महिला और दो पुरुष शामिल थे। लोगों का कहना है कि मधेपुरा के डीएम विजय प्रकाश मीना बीते 5 दिनों से छुट्टी पर थे। वह पटना से मधेपुरा जा रहे थे। तेज रफ्तार गाड़ी अनियंत्रित हो गई और चार लोग उसकी चपेट में आ गए। इससे एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गए जिसे डीएमसीएच भेजा गया है। मधुबनी जिले से सामने आई है। जहां मधेपुरा डीएम विजय प्रकाश मीणा की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई है। हादसे में बताया जा रहा है कि तीन लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में एक महिला, एक बच्चा और एक शख्स शामिल है। वहीं एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिसे डीएमसीएच रेफर किया गया है। वही हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया और डीएम की गाड़ी में तोड़फोड़ शुरू कर दिया है। वहीं इस दौरान डीएम भी गाड़ी में मौजूद थे। जो हादसे के बाद अपने कर्मियों के साथ वहां से भाग गए। कार फिलहाल वहीं खड़ी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसे के वक्त डीएम गाड़ी में मौजूद थे। हादसे के बाद जैसे ही भीड़ ने गाड़ी को घेरना शुरू किया, डीएम अपने ड्राइवर घटना स्थल से फरार हो गए। जिसके बाद लोगों का गुस्सा और भड़क गया। उन्होंने डीएम की गाड़ी को तोड़ फोड़ दिया। फिलहाल, यहां स्थिति बेकाबू हो गई है। लोगों ने एनएच को जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

About Post Author

You may have missed