सितंबर में आयोजित होगी 67वीं बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा, पेपर वायरल होने से रद्द हुआ था एग्जाम

पटना। बिहार लोक सेवा आयोग 67 वीं कंबाइंड पीटी परीक्षा सितंबर में संभावित है। दरअसल, बीपीएससी ने 2022 के परीक्षा कैलेंडर में 67वीं पीटी परीक्षा अगस्त के अंतिम सप्ताह में लेने की बात कही थी, लेकिन अब तक ठीक से तैयारी नहीं होने पर इस माह परीक्षा नहीं ली जा सकेगी। संभावना है कि सितंबर में दुर्गा पूजा से पहले यह परीक्षा ले ली जाए। इसके पहले 8 मई को बीपीएससी 67 वीं पीटी परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक हो गया था और इसके बाद सभी सेंटरों की परीक्षा रद्द कर दी गई थी। इस मामले में ईओयू की टीम जांच कर रही है और कई लोगों की गिरफ्तारियां भी हो चुकी है। वही 67वीं बीपीएससी में पीटी परीक्षा को लेकर अगले सप्ताह एक जरूरी बैठक बीपीएससी करेगा। उस बैठक में पीटी परीक्षी की तिथि तय हो जाएगी। 67 वीं पीटी परीक्षा में रिकॉर्ड रुप से 6 लाख दो हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इसलिए इस परीक्षा में सेंटर निर्धारित करने में पहले भी काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा था। कई बार तिथि भी बढ़ानी पढ़ी थी। लेकिन प्रश्न पत्र लीक होने के बाद परीक्षा स्थगित कर दी गई थी।

About Post Author

You may have missed