बेगूसराय में न्यू ईयर गिफ्ट देने के से युवती के साथ बॉयफ्रेंड ने की गैंग रेप की कोशिश, चाकू मारकर किया घायल

बेगूसराय। बेगूसराय में शनिवार को कुछ बदमाशों ने एक युवती के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। विफल होने पर बदमाशों ने चाकू मारकर युवती को घायल कर दिया। घटना जिले के डंडारी थाना अंतर्गत तेतरी पंचयात के एक गांव की है। घायल युवती को स्थानीय लोगों की सहायता से तेतरी PHC भर्ती कराया गया। जहां उसकी नाजुक स्थिति देख डॉक्टरों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

न्यू ईयर गिफ्ट देने के लिए आरोपी ने बुलाया था
घटना के संबंध में कुछ स्थानीय लोगों ने बताया कि नव वर्ष के अवसर शनिवार की शाम युवती के किसी दोस्त ने गिफ्ट देने के लिए मिलने बुलाया था। जहां पहुंचने पर युवक और उसके कुछ साथी वहां मौजूद थे। बदमाशों ने युवती के साथ दुष्कर्म की कोशिश की। जिसका विरोध करने पर युवती को सात से आठ स्थानों पर चाकू गोदकर घायल कर दिया गया।
घर पर सहेली से मिलने की बात कहकर गई थी युवती
इस संबंध में पीड़िता के चाचा ने बताया कि- आरोपी युवक उसे मरा हुआ समझकर भाग गए। युवती सड़क किनारे बेहोश गिरी हुई थी। जिसकी सूचना किसी राहगीर के द्वारा परिवार को दी गई। जहां परिवार वालों ने उसे उठाकर स्थानीय तेतरी पीएचसी में कराया। जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे अस्पताल बेगूसराय में रेफर कर दिया गया है। जहां उसका गंभीर हालत में इलाज चल रहा है। इस संबंध में लड़की की मां ने बताया कि लड़की 6 बजे शाम में अपने किसी सहेली से मिलने की बात बोल कर घर से निकली थी। पर 10 मिनट के बाद ही उसे चाकू मारकर घायल करने की सूचना मिली। इस घटना के बाद पीड़िता की मां का रो-रोकर बुरा हाल है।
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही डंडारी थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है । फिलहाल लड़की बेहोश है और कुछ भी बोल पाने में असमर्थ है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष ने बताया कि अज्ञात लोगों के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है। लड़की के होश में आने के बाद ही सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा। फिलहाल मामले की तहकीकात शुरू कर दी गई है।