नवादा में उत्पाद विभाग ने तेल टैंकर से 270 पेटियां विदेशी की शराब जब्त, चालक गिरफ्तार

नवादा। बिहार के नवादा जिले के रजौली क्षेत्र के रजौली समेकित जांच चौकी पर उत्पाद विभाग की टीम ने भारी मात्रा में विदेशी शराब पकड़ी है। बताया जा रहा है कि यह अंग्रेजी शराब झारखंड के गिरीडीह से मुजफ्फरपुर भेजी जा रही थी। तस्करी को बड़े ही शातिर तरीके से अंजाम दिया जा रहा था। तेल के एक टैंकर में शराब का करोबारी भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब ले जा रहा था, ताकि किसी को कोई शक न हो। एसआई अजय कुमार ने जब टैंकर को जांच के लिए रोकना चाहा तो शराब तस्कर भागने की फिराक में था। जब गार्ड को बुलाकर टैंकर को अच्छे तरह से चेकिंग की गई तो तेल के टैंकर में अंग्रेजी शराब की कई पेटियां मिली। तेल टैंकर से बरामद शराब की लगभग 270 पेटियों को उत्पाद विभाग पुलिस ने जब्त कर लिया है। फिलहाल टैंकर से अनलोड की गई अंग्रेजी शराब की पेटियों को उतारकर इनकी गिनती की जा रही है। इसके बाद ही पता चल पाएगा कि इसमें कितनी शराब की बोतल किस-किस कंपनी की है। ऐसे अनुमान लगाया जा रहा है कि लगभग 10 से 15 लाख की विदेशी शराब जब्त की गई है। तस्करी के इस मामले में कौन-कौन लोग शामिल हैं, अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस द्वारा इसका भी सुराग लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस गिरफ्तार चालक व कारोबारी से पूछताछ में जुट गई है।

About Post Author

You may have missed