PATNA : बुटिक्स आफ इंडिया प्रदर्शनी का शुभारंभ, वेडिंग्स कलेक्शन पर ज्यादा जोर

  • विभिन्न राज्यों के डिजाइनर कपड़े और ज्वेलरी बना आकर्षण का केंद्र

पटना। दो दिवसीय बुटिक्स आफ इंडिया प्रदर्शनी के 27वें संस्करण का उद्घाटन शुक्रवार को पटना के होटल मौर्या में किया गया। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि लायन वीणा गुप्ता, डॉ. बिन्दा सिंह, डॉ. बिंद्या कौर बाली व बुटिक्स आफ इंडिया के संस्थापक एवं सीईओ संजय अग्रवाल द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस प्रदर्शनी में 40 से अधिक स्टॉल लगाए गए हैं, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों के डिजाइनर ज्वेलरी, कपड़े, घरेलू सजावट उत्पाद, फुटवेयर्स आदि ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं।


इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने बताया कि हमारी प्रदर्शनी पिछले कई वर्षों से लोगों की पहली पसंद बनी हुई है और इसी सफलता को देखते हुए हम इस बार और अधिक स्टॉल्स के साथ पटनावासियों के बीच उपस्थित हुए हैं। कहा कि इस बार कि प्रदर्शनी में खास कर वेडिंग्स के कलेक्शन पर ज्यादा जोर दिया गया है ताकि प्रदर्शनी में आने वाले ग्राहकों को लोकल बाजार से कुछ अलग और बेहतर सामान मिल सके। उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी का उद्देश्य देशभर के ब्रांड को एक छत के नीचे लाना है। उन्होंने बताया कि इस बार के प्रदर्शनी में देश भर के बुटिक्स के कपड़े शामिल हो रहे हैं। प्रदर्शनी में ग्राहकों को विशेष डिस्काउंट और आॅफर्स भी मिलेंगे। प्रदर्शनी सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक ग्राहकों के लिए खुली रहेगी।

About Post Author

You may have missed