BIHAR : 44 वर्षों बाद दोनों मां ने एकसाथ चिराग पासवान को दिया आशीर्वाद, देखें तस्वीरों में

पटना। पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं लोजपा के संस्थापक स्व. रामविलास पासवान की जन्मभूमि बिहार के खगड़िया जिले का शहरबन्नी शुक्रवार को कई मायने में महत्वपूर्ण गतिविधि का केन्द्र बना।


पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता चंदन सिंह ने बताया कि लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जमुई सांसद चिराग पासवान अपनी मां रीना पासवान एवं परिवार के अन्य सदस्यों के साथ 44 वर्ष बाद अपनी बड़ी मां राजकुमारी देवी से मिले। इस दौरान घर-परिवार एवं गांव के लोगों की भाड़ी भीड़ इकठी हो गयी। लंबे समय बाद इस स्नेहपूर्ण पारिवारिक मिलन के दृश्य ने परिवार के लोगों के साथ-साथ ग्रामीणों को भी आनंदित कर दिया।


बड़ी मां ने सभी को दुलार एवं आशीष देकर 44 वर्षों से अपनी आंचल में संजोए स्नेह और आशीष की वर्षा कर सबको आनंदित कर दिया।

About Post Author

You may have missed