रेल दुर्घटना : ट्रेन से गिरने के कारण दोनों पैर कटे, आरा से आ रहा था पटना

पटना। दानापुर रेल मंडल के बिहटा स्टेशन के डाउन मेन लाइन एचपीसीएल के पास आरा से पटना जा रही लोकल पैसेंजर ट्रेन से गिरकर युवक बुरी तरह से घायल हो गया। बता दे की इस हादसे में उसके दोनों पैर कट गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद GRPF पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल युवक को बिहटा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। वही युवक को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना PMCH रेफर किया गया। वही घायल युवक की पहचान पटना के गर्दनीबाग थाना के चितकोहरा निवासी राजेंद्र प्रसाद के 21 साल के बेटे आशीष कुमार राम के रूप में हुई है। वही इधर बिहटा प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कृष्ण कुमार ने बताया कि ट्रेन से गिरकर एक युवक घायल हुआ है, जिसका नीचे से दोनों पैर कटा हुआ था। फिलहाल वो होश में था, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए पटना PMCH रेफर किया गया है। बिहटा रेल GRPF के थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि डाउन मेन लाइन में आरा-पटना पैसेंजर ट्रेन से गिरकर एक युवक बुरी तरह से घायल हुआ था। सूचना मिलने के बाद तुरंत GRPF पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायल युवक को अस्पताल में भर्ती किया गया। फिलहाल उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है। साथ ही परिजनों को सूचना दी गई है।
