PATNA : मंदिर तोड़े जाने के विरोध में कारगिल चौक पर CM नीतीश का पुतला दहन, लोगों ने कहा- मंदिर की है खास विशेषता 

पटना। राजधानी पटना के अशोक राजपथ में डबल डेकर पुल निर्माण का कार्य काफी तेजी के साथ चल रहा है। वही इसको लेकर उस रोड में कई जगह पर मकान और मंदिरों को भी हटाने का कवायद शुरू हो चुकी है। बता दे की पटना कॉलेज के स्थित ब्रह्मा स्थान मंदिर को भी डबल डेकर पुल निर्माण को लेकर तोड़ा जाना है। इसके लिए आदेश भी जारी कर दिया गया है। लेकिन, मंदिर के अध्यक्ष और तमाम स्थानीय लोग पिछले 5 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हैं। वही सोमवार को उन्होंने कारगिल चौक पर CM नीतीश का पुतला दहन किया है। विरोध के दौरान संजय कुमार ने बताया कि रविवार को मंदिर के तरफ से एक मशाल जुलूस पटना कॉलेज से लेकर अशोक राजपथ होते हुए कारगिल चौक तक निकाला गया था। वही सरकार के तरफ से कोई जवाब नहीं आने के कारण आज हम लोगों ने कारगिल चौक पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि हमारा नारा ही है कि हम जान दे देंगे लेकिन मंदिर नहीं टूटने देंगे। वही मंदिर पुजारी का कहना है कि यह मंदिर प्राचीन काल का है। इस मंदिर की खास विशेषता है। सभी बड़े दिग्गज नेता जिन्होंने पटना कॉलेज से पढ़ाई की इनमें बिहार के मुख्यमंत्री से लेकर उपमुख्यमंत्री तक इस मंदिर में आते हैं और आशीर्वाद लेते हैं। पुजारी के बेटों ने भी DM से गुहार लगाई है और कहा है कि अगर यहां से पुल निर्माण किया जा रहा है तो कुछ रास्ता निकाला जाए। ताकि मंदिर भी बचा रहे और विकास में भी कोई बाधा ना आए। बुधवार को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी यहां पहुंचे थे और कहा था कि भारत की पहचान सनातन से है। वही इस तरीके से खराब व्यवहार भारत के सनातनियों के साथ हो रहा है। गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि लगातार यहां पर लोगों ने अनशन किया धरना दिया लेकिन उसके बाद भी मंदिर को तोड़ने की साजिश चल रही है। यह 300 साल पुराना मंदिर है। अंग्रेजों के काल में यह मंदिर नहीं टूटा लेकिन नए अंग्रेज इस मंदिर को तोड़ना चाहते हैं।

About Post Author

You may have missed