देश में अब व्हाट्सएप से भी होगी बस टिकटों की बुकिंग, रेड बस प्लेटफार्म ने शुरू की सेवा

नई दिल्ली। रेड बस देश का जाना माना टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म में से एक है। अब रेड बस ने आसानी से टिकट बुक करने के लिए एक नया तरीका पेश किया है। यात्री अब सीधे व्हॉट्सएप पर रेडबस चैटबॉक्स के जरिए अपना टिकट बुक कर सकते हैं। रेड बस के मुताबिक इस चैटबॉट को इस तरह डिजाइन किया गया है कि यात्री आसानी से बिना किसी परेशानी के टिकट बुक कर सकते हैं। इसके साथ ही इसमें इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला प्लेटफॉर्म है। और भारत में इस मैसेजिंग ऐप के सबसे ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं। शायद यही कारण है कि रेड बस ने व्हॉट्सऐप की लोकप्रियता और सुविधा को ध्यान में रखकर नई बुकिंग प्रोसेस को शुरू किया है। वहीं रेड बस के मुताबिक, नए व्हॉट्सऐप चैटबॉक के साथ बुकिंग प्रोसेस ना केवल आसान होगा बल्कि यूजर्स को रियल टाइम मदद और सुजाव भी ऑफर किए जाएंगे।
जानिए कैसे होगी व्हॉट्सएप से बस टिकट की बुकिंग
सबसे पहले अपनी व्हॉट्सऐप कॉन्टेक्ट लिस्ट में रेड बस चैटबॉट नंबर 8904250777 सेव कर लें। उसके बाद व्हॉट्सऐप मैसेज में जाएं और रेड बस चैटबॉट के नाम से सेव किए गए नंबर पर ‘हाय’ लिखकर भेजें। अब चैटबॉट आपका स्वागत करेगा। आपकी प्रीफर्ड लैंग्वेज पूछेगा। लैंग्वेज के लिए आप अंग्रेजी या हिन्दी में से एक विकल्प चुन सकते हैं। इसके बाद बस टिकट बुक करें ऑप्शन चुनें। फिर अपनी लोकेशन शेयर करें और वेरिफाई करें। इसके बाद अपनी यात्रा की जानकारी एंटर करें और जारी रखना पर टैप करें। इसमें आप अपनी जरूरत के हिसाब से बस बुक कर सकते हैं। अब अगले स्टेप में आपके द्वारा दी गई जानकारी जैसे टाइम और किराये के मुताबिक बस की जानकारी दिख जाएगी। अब पैसेंजर डिटेल्स भरें और अपना ड्रॉपिक पॉइंट सिलेक्ट करें। इसके बाद अपनी जरूरत के मुताबिक पेमेंट मेथड चुने। वही आखिर में टिकट कन्फर्मेशन मिलने के बाद आपको व्हॉट्सऐप चैट पर टिकट की डिटेल और ई-टिकट मिल जाएगा।

About Post Author

You may have missed