January 27, 2026

PATNA : ठगी का एक गिरोह चलाने वाले व्यक्ति ने की थी मेमू ट्रेन में बम की धमकी वाला कॉल, आरोपी गिरफ्तार

पटना। बड़ी खबर राजधनी पटना से आ रही है, जहां SSP बनकर गया-पटना मेमू ट्रेन में बम की सूचना देने वाले वाले आरोपी विकास कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है की गिरफ्तार विकास कुमार ठगी का एक गिरोह चलाता है। रेल एसपी अमृतेन्दु शेखर ठाकुर ने बताया है कि इसके गिरोह में कई लोग शामिल हैं, जिसकी जांच की जा रही है। रेल एसपी ने बताया की विकास के पास से पुलिस की वर्दी के साथ होलेस्टर भी बरामद किया गया है। विकास पटना SSP बनकर अब तक कई पुलिस पदाधिकारी और व्यवसायी को फोन कर चुका है। विकास ने पूछताछ में बताया कि पटना SSP राजीव मिश्रा बनकर सिर्फ जहानाबाद रेल थाना अध्यक्ष को नहीं..बल्कि टेकारी SDPO, डॉक्टर, बक्सर रेल हादस में शिकार हुए लोगों की पूरी जानकारी अधिकारियों से देने की बात कही। यही नहीं कई पुलिस अधिकारियों को तो सस्पेंड तक कर देने का निर्देश जारी कर दिया। बता दे की आरोपी ने कॉन्स्टेबल से थाना अध्यक्ष का नंबर मांगकर कॉल किया और कहा कि पटना SSP राजीव मिश्रा बोल रहा हूं। SHO ने जैसे ही जय हिंद कहकर मोबाइल पर बात शुरू की तो दूसरी तरफ से जवाब आया कि जय हिंद छोड़ो, ट्रेन को चेक करो।

You may have missed