पटना में बगीचे से अधेड़ महिला का शव बरामद, सड़ी गली हालत में मिली, एक सप्ताह से थी लापता

पटना। पटना जिले के आईआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत कंचनपुर गांव के एक बगीचे में गुरुवार देर रात उस वक्त सनसनी फैल गई, जब ग्रामीणों ने एक अधेड़ महिला का सड़ा-गला शव पड़ा देखा। स्थानीय लोगों ने तुरंत इस घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही अमहारा थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार, मृत महिला की पहचान बिहटा थाना क्षेत्र के बंगला मुसरी निवासी 72 वर्षीय जानकी देवी के रूप में की गई है। वह मानसिक रूप से अस्वस्थ थीं और पिछले एक सप्ताह से लापता थीं। जानकी देवी के परिजनों ने उनके लापता होने की शिकायत पहले ही बिहटा थाना में दर्ज करवाई थी। बृहस्पतिवार को जब गांव के कुछ लोगों ने बगीचे से दुर्गंध आती देखी, तो उन्होंने आसपास तलाश की। तभी उन्हें झाड़ियों के पास महिला का शव मिला, जो सड़-गल चुका था और उसकी पहचान मुश्किल हो रही थी। मृतका के शरीर पर हरे रंग की साड़ी थी। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष शिव शंकर कुमार ने बताया कि महिला के चेहरे की हालत इतनी खराब हो चुकी थी कि पहचान कर पाना मुश्किल हो रहा था। शव कई दिन पुराना होने के कारण सड़ चुका था और आसपास किसी प्रकार का संघर्ष या हिंसा का कोई स्पष्ट संकेत नहीं मिला है। शरीर पर किसी प्रकार के चोट या खरोंच के निशान भी नहीं पाए गए हैं, जिससे प्रथम दृष्टया हत्या की पुष्टि नहीं हो पा रही है। हालांकि, कुछ ग्रामीणों का मानना है कि महिला की हत्या कर शव को यहां लाकर फेंका गया है। उनका कहना है कि जानबूझकर महिला के चेहरे को बिगाड़ा गया है ताकि पहचान न हो सके। इस बीच पुलिस ने मौके से कोई संदिग्ध सामान या साक्ष्य बरामद नहीं किया है, जिससे घटना के कारणों पर सीधे तौर पर कुछ कहा जा सके। मामले की गंभीरता को देखते हुए पटना से फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की टीम को भी सूचना दी गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है। इधर, इस घटना के बाद कंचनपुर गांव और आसपास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल बना हुआ है। लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। कुछ लोग इसे अपहरण और हत्या की साजिश मान रहे हैं, तो कुछ का कहना है कि महिला मानसिक रूप से बीमार थी और संभवतः रास्ता भटककर यहां आ गई होगी, जहां उसकी मौत प्राकृतिक कारणों से हो गई। फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की जांच में जुटी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि जानकी देवी की मौत किन परिस्थितियों में हुई और इसमें किसी की संलिप्तता है या नहीं। पुलिस परिजनों से भी पूछताछ कर रही है और महिला के अंतिम दिनों की गतिविधियों की जानकारी जुटा रही है।
