September 15, 2025

भागलपुर में बच्चों से भरी नाव पलटी, दो लापता, जा रहे थे ट्यूशन पढ़ने

भागलपुर। जिले में नारायणपुर के पहाड़पुर के पास कोसी मरघट में बच्चों से भरी नाव पलट गई। नाव पर सवार दो बच्चे लापता हैं। स्थानीय लोगों की सहायता से अन्य बच्चों को निकाला गया।

बच्चे तेलडीहा से नाव पर ट्यूशन पढ़ने पहाड़पुर आ रहे थे। नाव पर 18 बच्चे और चार वयस्क सवार थे। क्षमता से ज्यादा लोग होने से नाव पलट गई। लापता बच्चों में 10वीं की छात्रा व एक कक्षा छह का छात्र शामिल है।

ग्रामीण व प्रशासन की मदद से लापता बच्चों की तलाश की जा रही है। घटना मंगलवार की सुबह सात बजे की है। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई है। ग्रामीणों ने बताया कि हर साल बाढ़ के समय तीन महीने बच्चे पढ़ने के लिए नाव से आते-जाते हैं।

You may have missed