फर्जी पुलिस बन कर बदमाशों ने अमिताभ बच्चन के बैग से उड़ाए 1.43 लाख रुपये

पटना। राजधानी के कदमकुआं थाना क्षेत्र के आर्य कुमार रोड में दो बदमाशों ने फर्जी पुलिस बनकर निजी कंपनी के वितरक व व्यवसायी अमिताभ बच्चन के बैग से 1.43 लाख रुपये निकाल लिया और फरार हो गये। अमिताभ काजीपुर रोड नंबर दो के रहने वाले हैं। इस संबंध में उन्होंने कदमकुआं थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लिखित शिकायत की है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे के वीडियो फुटेज के माध्यम से बदमाशों की पहचान कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अमिताभ करीब दो लाख रुपये लेकर आर्य कुमार रोड स्थित एक्सिस बैंक में जमा कराने के लिए पहुंचे थे। उनके बैग में 500 के 400 नोट थे यानि की दो लाख रुपये। उन्होंने उक्त रकम अशोक नगर के रहने वाले मंटू से लिये थे। अमिताभ बच्चन जब बैंक में जा रहे थे उसी वक्त बैंक के गेट पर ही एक युवक ने उन्हें रोका और अपने आप को पुलिसकर्मी बताते हुए कहा कि पुलिस अधिकारी आपको बुला रहे हैं। आपके बैग की चेकिंग करनी है। अमिताभ समझ नहीं पाये और उसके साथ चले गये। कुछ दूर ले जाने के बाद एक अन्य व्यक्ति को पुलिस अधिकारी बताते हुए बैग की चेकिंग करना शुरू कर दिया। इसके बाद उन लोगों ने बैग को लौटा दिया और दोनों वहां से निकल गये। व्यवसायी ने जब अपना बैग चेक किया तो पाया कि बैग से बदमाशों ने 500 के 286 नोट यानि 1.43 लाख रुपये को गायब कर दिया है। इसके बाद उनके होश ही उड़ गये और उन्होंने मामले की जानकारी कदमकुआं थाना पुलिस को दी और यह भी बताया कि उन दोनों ने पुलिस का आइडी कार्ड भी उन्हें दिखाया था।

You may have missed