कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकवादियों के घर ब्लास्ट, सेना का लगातार सर्च ऑपरेशन, विस्फोटक बरामद

अनंतनाग। कश्मीर में शुक्रवार सुबह सेना ने लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े दो आतंकवादियों के घरों पर सर्च ऑपरेशन चलाया। त्राल निवासी आसिफ शेख और अनंतनाग के बिजबेहरा निवासी आदिल ठोकेर के घरों में विस्फोटक मिलने के बाद ब्लास्ट हुआ। जवान सुरक्षा के लिए पीछे हटे थे, तभी अचानक धमाका हो गया। इन दोनों आतंकियों का नाम हाल ही में हुए पहलगाम हमले से जुड़ा बताया जा रहा है।
बांदीपोरा में मुठभेड़ और पाकिस्तानी फायरिंग
उत्तर कश्मीर के बांदीपोरा जिले के कुलनार इलाके में शुक्रवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर सेना और पुलिस ने संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया। जैसे ही जवान इलाके में पहुंचे, आतंकियों ने फायरिंग कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। दो जवान घायल हुए हैं। यह बीते दो दिनों में चौथी मुठभेड़ है, और पूरे इलाके को घेर लिया गया है। इसी दौरान पाकिस्तानी सेना ने भी एलओसी पर फायरिंग की, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस घटना में किसी तरह के जान-माल के नुकसान की पुष्टि नहीं हुई है।
सेना प्रमुख और विपक्ष के नेता की सक्रियता
सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी आज पहलगाम की बैसरन घाटी जाएंगे और स्थानीय मिलिट्री कमांडर्स से बातचीत करेंगे। वहीं, विपक्ष के नेता राहुल गांधी अनंतनाग अस्पताल में हमले में घायल हुए लोगों से मिलने पहुंचे। केंद्र सरकार ने स्वीकार किया है कि पहलगाम हमले में सुरक्षा में चूक हुई थी।
पहलगाम आतंकी हमले के नए तथ्य
22 अप्रैल को बैसरन घाटी में पर्यटकों पर हमला हुआ था, जिसमें 27 लोग मारे गए और 10 से अधिक घायल हुए। शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि चार आतंकी सेना जैसी वर्दी पहनकर आए थे। उनके पास अमेरिकी M4 कार्बाइन और AK-47 राइफलें थीं। उन्होंने पहले पर्यटकों को रोका, महिलाओं और बच्चों को अलग किया और फिर बाकी लोगों की पहचान पूछकर गोली मार दी। बाद में उन्होंने अंधाधुंध फायरिंग की।
अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया और राजनयिक मीटिंग्स
इस हमले की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निंदा हुई है। इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने पीएम मोदी से फोन पर बात की और हमले की कड़ी आलोचना की। भारत के विदेश मंत्रालय ने कई देशों के राजदूतों को हमले की जानकारी दी।
पर्यटन पर असर और सीमा पर आवाजाही
पहलगाम हमले का असर जम्मू-कश्मीर के पर्यटन पर भी पड़ा है। श्रीनगर एयरपोर्ट से गुरुवार को 10,090 यात्रियों ने वापसी की उड़ान पकड़ी, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे। वहीं 4,107 यात्री श्रीनगर पहुंचे। भारत-पाकिस्तान सीमा से 28 पाकिस्तानी नागरिक अटारी बॉर्डर के रास्ते लौटे, जबकि 105 भारतीय नागरिक वापस भारत आए।
सिंधु जल संधि पर भारत का कड़ा रुख
पाकिस्तान को भेजे पत्र में भारत ने 1960 की सिंधु जल संधि को स्थगित करने की जानकारी दी है। इस मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर उच्च स्तरीय बैठक होने वाली है। इस पूरी स्थिति ने कश्मीर के हालात को एक बार फिर संवेदनशील बना दिया है और सुरक्षा बल लगातार कार्रवाई में जुटे हुए हैं।

You may have missed