पटना में बीजेपी की गौतम बुद्ध मंडल की बैठक आयोजित, बांकीपुर विधायक नितिन नवीन रहे मौजूद
पटना। राजधानी के कृष्णा नगर वार्ड 25 के वार्ड पार्षद रजनीकांत सिंह निवास में भारतीय जनता पार्टी गौतम बुद्ध मंडल की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पूर्व पथ निर्माण मंत्री तथा बांकीपुर के विधायक नितिन नवीन मौजूद थे।इस बैठक में कार्यकतार्ओं के द्वारा आगामी 13 जुलाई को होने वाले कार्यक्रम को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।इस संबंध में जानकारी देते हुए वार्ड 25 के पार्षद तथा भाजपा नेता रजनीकांत सिंह ने बताया कि आज हमारे निवास स्थान गौतमबुद्ध मंडल में बांकीपुर विधानसभा के विधायक बड़े भाई नितिन नवीन,मंडल अध्यक्ष अखिलेश लूलन, पूर्व मंडल अध्यक्ष जयराज, महामंत्री, प्रभारी, शक्ति केंद्र प्रमुख एवं वरिष्ठ पदाधिकारियों साथ बैठक कर आगामी 13 जुलाई को गांधी मैदान से बिहार विधानसभा तक होने वाले “विधानसभा मार्च” की तैयारियों पर चर्चा किया साथ ही बूथ सशक्तिकरण एवं पन्ना प्रमुख बनाने को लेकर विस्तृत चर्चा किया। उन्होंने कहा कि कल 13 मार्च को भाजपा के द्वारा विशाल मार्च का आयोजन किया गया है।भाजपा के द्वारा नीतीश सरकार के दमनकारी नीतियों के खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा।


