September 14, 2025

PATNA : नगर पंचायत चुनाव कराने को लेकर भाजपा का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

पटना,पालीगंज। स्थगित की गई नगर पंचायत चुनाव कराने की मांग को लेकर सोमवार को प्रखण्ड कार्यालय परिसर में भाजपा की ओर आरक्षण बचाव चुनाव कराओ कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। मिली जानकारी के अनुसार भाजपा की ओर से आयोजित धरना प्रदर्शन के दौरान अध्यक्षता भाजपा के पालीगंज नगर मंडल अध्यक्ष संदीप गुप्ता व संचालन पालीगंज पूर्वी मंडल अध्यक्ष नारायण कुमार ने किया। वही इस दौरान पूर्व बिधायक रामजन्म शर्मा ने बताया कि नगर पंचायत चुनाव हर हाल में अविलम्ब होना चाहिए। जबकि भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शिवेन्द्रधारी सिंह ने कहा कि नगर पंचायत चुनाव स्थगित करना राज्य सरकार की विफलता का प्रदर्शन है। आज हमारी पार्टी आरक्षण बचाने की मांग करते हुए अविलम्ब चुनाव कराने की मांग करती है। ताकि पालीगंज का विकास कार्य बाधित न हो। वही इस मौके पर पूर्व बिधायक रामजन्म शर्मा, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य शिवेन्द्रधारी सिंह, रविंद्र रंजन कुमार, रणधीर यादव, महामंत्री रवि कुमार, जिला उपाध्यक्ष दिब्या गुंजन, अरुण कुमार अभिषेक कुमार, जीत कुमार, कुंदन कुमार, कारू चौरसिया, दुर्गेश कुमार, दीपक कुमार व सूर्यदेव सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।

You may have missed