बिहार में पार्टी को मजबूत करने के लिए बीजेपी करेगी 4 रैलियां, पीएम समेत कई बड़े दिग्गज हो सकते हैं शामिल

पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के नौ साल पूरा होने पर भारतीय जनता पार्टी बीजेपी बिहार में चार बड़ी सभाएं करने वाली है। इन सभाओं में भाजपा के दिग्गज नेताओं की उपस्थिति रहेगी। राजनीतिक गलियारे में इस बात की भी चर्चा है कि इन सभाओं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आम लोगों को संबोधित कर सकते हैं। आगामी वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव के संदर्भ में भाजपा की ओर से आयोजित होने वाली इन जनसभाओं को देखा जा रहा है। कयास लगाये जा रहे हैं कि इन जनसभाओं के जरिये भाजपा अब पूरी तरह से चुनावी मूड में आ गयी है। इस बार के चुनाव में भाजपा की नजर बिहार पर विशेष रूप है। बिहार में भाजपा 35 संसदीय सीटों पर जीत हासिल करना चाहती है। इसको लेकर भाजपा महासंपर्क अभियान के तहत अगले एक महीने तक मतदाताओं को भाजपा के नजदीक लाने के लिए कई तरह के कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है, जिसमें भाजपा के कई बड़े नेता शामिल होंगे।

भाजपा ने अपने महा- जनसंपर्क अभियान को लेकर रोड मैप तैयार कर लिया है। इसके तहत आगामी सात और आठ जून को पार्टी के वरिष्ठ कार्यकतार्ओं के साथ विधानसभा स्तर पर भोजन और परिचर्चा आयोजित की जानी है। साथ ही 12, 13 और 14 जून को संयुक्त मोर्चा सम्मेलन का आयोजन विधानसभा स्तर पर किया जाएगा। इसके उपरांत 15 से 20 जून के बीच लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया जाना है। वही 21 जून को योग दिवस के अवसर पर योग शिविर का आयोजन होगा। अगले महीने 23 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी बूथों पर कार्यक्रम होना है तो 25 जून को मन की बात कार्यक्रम हरेक लोकसभा क्षेत्र के एक विधानसभा में तय है। इसके बाद 20 से 30 जून तक घर-घर जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा। इसके अलावा पार्टी नेता लोकसभा स्तर पर सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर से भी मिलेंगे। साथ ही पार्टी बिहार में चार बड़ी रैली करने जा रही है, जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी रैली संभावित है। हालांकि, पीएम मोदी की रैली को लेकर फिलहाल कोई रुट चार्ट तैयार नहीं है।

About Post Author

You may have missed