जीवन भर ‘वेटिंग फॉर सीएम’ ही रहेंगे तेजस्वी:-प्रभाकर मिश्रा,लालू के दोनों पुत्र बिहार की सियासत में अजूबा
पटना। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने तेजस्वी यादव और उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव पर तंज कसते हुए कहा कि लालू प्रसाद के दोनों पुत्र बिहार की सियासत में अजूबा हैं। लालू के छोटे पुत्र तेजस्वी यादव घूम-घूम कर वादे की रेवड़ियां बांट रहे हैं, वहीं उनके बड़े भाई चंदन-टीका लगाकर बड़े संत-महात्मा बनने की ढोंग रचकर भविष्यवाणी कर रहे हैं। शायद तेज प्रताप को जानकारी नहीं है कि सिर्फ चंदन-टीका लगाने से कोई ज्ञानी महात्मा नहीं बन जाता। ज्ञान पाने के लिए अध्ययन की जरूरत होती है। लेकिन, दोनों भाइयों को पढ़ाई-लिखाई से तो कोई मतलब रहा नहीं। इसलिए एक भाई बहुरूपिया बन गया और दूसरा नौंवी भी पास नहीं कर पाया।
भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि तेजस्वी यादव घूम-घूम कर चाहे जितने वादे कर लें, जीत एनडीए की ही होगी। जनता जानती है कि महागठबंधन के नेता सिर्फ बड़े-बड़े वादे और दावे करना जानते हैं। इनके वादे और दावे में कोई विश्वसनीयता नहीं है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी बिहार के मुख्यमंत्री नहीं बन सकते, क्योंकि यहां मुख्यमंत्री पद की कोई वैकेंसी नहीं है। तेजस्वी वेटिंग लिस्ट से कभी बाहर नहीं निकल सकते। वे सीएम बनने का सिर्फ सपना ही देख सकते हैं, कभी सीएम बन नहीं सकते।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार है और रहेगी। बिहार की जनता का विश्वास और आशीर्वाद एनडीए के साथ है और आगे भी रहेगा।


