September 11, 2024

अगले 5 साल के लिए वोट मांगने से पहले पिछले 10 साल का हिसाब दे भाजपा : उमेश कुशवाहा

  • किसी भी वक्त चुनाव में जाने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है जदयू : उमेश सिंह कुशवाहा

पटना। बिहार जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने सोमवार को कहा कि हमारी पार्टी हर तरह की परिस्थितियों के लिए पूरी तरह से तैयार है और किसी भी वक्त चुनाव में जाने के लिए हमारे संगठन के तमाम कार्यकर्ता अपनी-अपनी कमर कस चुकें हैं। उन्होंने आगे कहा कि जदयू विकास के एजेंडे पर चलने वाली पार्टी है और हमारे नेता और कार्यकर्ता साल के बारहों मास जनता के बीच ही रहते हैं। अटकलों के मुताबिक मोदी सरकार द्वारा समय से पहले लोकसभा चुनाव की घोषणा से जदयू घबराने वाली नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी की अगुवाई में जिस प्रकार देशभर में ‘‘इंडिया गठबंधन’’ मौजूदा जनविरोधी और संविधान सरकार के खिलाफ गोलबंद हो रहा है, उससे भाजपा के खेमे में खलबली मची हुई है। जिसका नतीजा है कि ये लोग हर दिन एक नया शिगूफा छोड़ रहें हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार के पास चुनाव में जाने के लिए विकास और जनकल्याण से जुड़ा कोई एजेंडा नहीं है। जाति-धर्म और फर्जी राष्ट्रवाद के नाम पर इस बार भी भाजपा के लोग जनता को गुमराह करने की कोशिश करेंगे, लेकिन यह दांव अब सफल नहीं होने जा रहा है। कुशवाहा ने आगे कहा कि देश की जनता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अब उनके वादो का हिसाब मांग रही है, लेकिन प्रधानमंत्री जी अनावश्यक मुद्दों में आम जनता को उलझाए रखना चाहते हैं। हर युवाओं को नौकरी, हर गरीब को पक्का घर, हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज, हर किसानों के आय में दोगुना वृद्वि, हर गरीब के खाते में 15-15 लाख रुपये, 100 स्मार्ट सिटी और सांसद आदर्श ग्राम योजना जैसे वादों का क्या हुआ? अगले 5 साल के लिए वोट मांगने से पहले पिछले 10 साल का हिसाब भाजपा को देना चाहिए।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed