November 18, 2025

पीएम के बाद अब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी आएंगे बिहार, कार्यकर्ताओं को चुनावी टिप्स देंगे नड्डा

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर काउंटडाउन शुरू हो गया है। दिल्ली फतह के बाद भारतीय जनता पार्टी का फोकस बिहार पर है। एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भागलपुर का दौरा किया और अब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी बिहार दौरे पर हैं। वह बिहार बीजेपी के उलझन को सुलझाने के लिए कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करेंगे। चुनाव को लेकर कई स्तर पर रणनीतियों को लेकर राय-शुमारी भी करेंगे। लंबे समय से नीतीश कैबिनेट का विस्तार लंबित है। विधानसभा चुनाव में अब कम वक्त रह गए हैं और पार्टी के सामने जातिगत समीकरण को साधने की चुनौती है। माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले चेहरे पर भी मुहर लग जाएगी। बीजेपी कोटे के चार नेता कैबिनेट में शामिल होंगे। मिल रही जानकारी के मुताबिक मंत्रिमंडल से कुछ नेताओं की छुट्टी भी हो सकती है। 19 जनवरी 2025 को राज्य परिषद की बैठक होनी थी लेकिन बैठक लगातार टल रही है। राज्य परिषद की बैठक में ही प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के मनोनयन पर मुहर लगनी है। मिल रही जानकारी के मुताबिक प्रदेश अध्यक्ष राज्य समिति की बैठक से पूर्व मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे सकते हैं। बिहार में बोर्ड-निगम के गठन का मामला भी लटका पड़ा है। इसके अलावे प्रखंड स्तर पर 20 सूत्री कार्यक्रम का गठन नहीं हो सका है। माना जा रहा है कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंत्रिमंडल की सूची और फेरबदल को भी अंतिम रूप देंगे। केंद्र की कमेटी में बिहार बीजेपी के नेताओं को जगह मिल सकती है। लगभग 40 से अधिक पदों पर बिहार बीजेपी के नेताओं को एकोमोडेशन किया जा सकता है। मंत्रिमंडल विस्तार और जातिगत समीकरण का कॉकटेल जेपी नड्डा के लिए बड़ी चुनौती है। चुनावी साल में जातिगत समीकरण के जरिए पार्टी वोटरों को संदेश देने की कोशिश में है। राष्ट्रीय अध्यक्ष पार्टी के अंदर गुटबाजी को भी पाटने की कोशिश करेंगे। इसके अलावे एनडीए के घटक दलों को कितनी दी जाए, इस पर भी नेता विमर्श करेंगे।

You may have missed