January 26, 2026

बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने सीएम नीतीश के शराबबंदी पर उठाया सवाल, कहा- यह कानून केवल माफियाओं को मालामाल कर रहा

पटना। बिहार विधानसभा सत्र चल रहा है। आज के सत्र में कई विभागों के बजट पर चर्चा होगी। इसी के तहत मद्य निषेध विभाग के बारे में भी चर्चा होगी। बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने शराबबंदी पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि राज्य में सिर्फ शराबबंदी की बड़ी बातें की जाती है। उन्होंने कहा कि प्रशासन, शराब माफिया और शराब बंदी करने वाले इस सरकार का गठजोड़ बना हुआ है। इस कारण पूरा बिहार बर्बाद हो रहा रहा है। यहां दिन प्रतिदिन जहरीली शराब से कई लोगों की मौतें हो रही है। उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि इस तरह से शराबबंदी होने से शराब माफिया मालामाल होते जा रहा है। जबकि गरीब बर्बाद होते जा रहा है। उन्होंने कहा कि यहां डायलिसिस के रोगी 10 गुणा बढ़ गए हैं। जबकि बीजेपी पूर्ण नशाबंदी की पक्षधर है। इस सरकार ने शराबबंदी के नाम पर पैरेलल इकॉनोमी खड़ी कर दी है। इससे गरीब जनता पीस रही है।

You may have missed