बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने मुकेश सहनी से मांगा इस्तीफा, बोले- उनका चैप्टर क्लोज हुआ, कर्मो का फल जरूर मिलेगा

पटना। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में करारी हार मिलने पर भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने वीआइपी अध्यक्ष मुकेश सहनी पर हमला किया है। गुरुवार को विधानसभा परिसर में मीडिया से बात करते हुए बचौल ने कहा कि नौतिकता के आधार पर मुकेश सहनी को पशुपालन मंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। उनका इतिहास खत्म हो गया है। हमारे पास अजय निषाद, मदन सहनी और अर्जुन सहनी के साथ कई बड़े-बड़े नेता हैं। दोबारा एमएलसी बनाए जाने से जुड़े सवाल पर बचौल ने कहा कि अब सहनी का चैप्टर क्लोज है। भाजपा विधायक ने कहा कि मुकेश सहनी ने जो किया है उसका फल उन्हें जरूर मिलेगा। बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का हिस्सा मुकेश सहनी ने उत्तर प्रदेश में बीजेपी के खिलाफ अपनी पार्टी के कैंडिडेट उतारे थे। उन्होंने 165 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने का दावा किया था। हालांकि कई स्थानों पर नामांकन रद होने के बाद विकासशील इंसान पार्टी (वीआइपी) के 53 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे।

गुरुवार को परिणाम आने पर उन्हें बड़ी निराशा हाथ लगी है। भाजपा को यूपी से बेदखल करने की बात करने वाले सहनी की पार्टी सभी सीटों पर हारी ही, हर जगह उनके प्रत्याशियों की जमानत तक जब्त हो गई। वही उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणीपुर में भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर बधाई देते हुए पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया। लड्डू खिलाकर एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया। रंग-गुलाल लगाकर जीत की बधाई दी। शंखनाद और ढोल-नगाड़ा के साथ पटाखे फोड़कर खुशी मनाई। उत्तर प्रदेश के चुनाव सह प्रभारी विवेक ठाकुर ने भी शीर्ष नेतृत्व को इस ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी है।

About Post Author

You may have missed